
जिला ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
मिली जानकारी के अनुसार 16 मई की तड़के 4 बजे ऑटो पार्ट्स व्यपारी एवं पार्षद के खुले बॉडी में प्रतिदिन के अनुसार रात में दुकान में मरम्मत के लिए 3 बाइक एवं स्कूटी सहित गैरेज से आये नए 50 नग टायर सहित अन्य मोटरसाइकिल के कलपुर्जे को बड़ी में रखकर सोने चले गए। देररात बाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे सभी समान धुंधु करते जलता रहा।

सुबह पड़ोसी ने बताया कि उसके बाड़ी में भीषड आग लगी जिसमे बगल के खम्भे घरेलु कनेक्शन चपेट में आकर जल गया। ऑटो पार्ट्स सामग्री जलने से धुंआ दूर से दिख रहा था,जिसमे पड़ोसीयो की मदद से बड़ी मसक्कत के बाद आग में पाया गया। पड़ोसियों की सजगता से आग फैलने से तत्काल मदद मिलने से आस पड़ोस की आग फैलने से रोका गया एवं बड़े हादसा टल गया।
गौरतलब है,की नगर पालिका का अग्निशमन बिगड़ा पड़ा है,नए वाहन के लिए प्रपोजल भेजा गया,जो जल्द मिलने की उम्मीद जता रहे है।
पार्षद सोहन डड़सेना वार्ड 15

पार्षद सोहन डड़सेना ने बताया कि आग से उनके दुकान में मरम्मत के लिए आये तीन बाईक एक स्कूटी जल गए 50 नग नए टायर सहित अन्य मोटर सायकिल के कलपुर्जे जलकर राख हो गया। इससे उनको बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। जिसकी थाने में सूचना दिए है।
विगत साल भर से लोरमी नगरपालिका में अग्निशमन उपलब्ध नही है मुंगेली से अग्निशमन मंगाना पड़ता है कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए नगरपालिका को ध्यान देना चाहिये।।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025