लेटेस्ट न्यूज़
बिलासपुर में सजेगा पत्रकारों का महाकुंभ: छ.ग. प्रखर पत्रकार महासंघ के महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे मुख्य अतिथि | धान खरीदी को आसान बनाने की दिशा में राज्य सरकार का निर्णायक कदम: धान विक्रय प्रक्रिया हुई सरल, अब दिन-रात 24 घंटे कभी भी मिलेगा तूहर टोकन | कोपरा जलाशय को रामसर साइट का दर्जा — छत्तीसगढ़ का पहला रामसर साइट, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पहल पर बिलासपुर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि | गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री का लालपुर थाना व सेतगंगा संभावित कार्यक्रम | आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाना का मौका मिलता है – जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह | लोरमी चिल्फी में सटोरिया को बोड़तरा नहर के पास से सट्टा पट्टी खेलाते किया गया गिरफ्तार |
लेटेस्ट न्यूज़
बिलासपुर में सजेगा पत्रकारों का महाकुंभ: छ.ग. प्रखर पत्रकार महासंघ के महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू होंगे मुख्य अतिथि | धान खरीदी को आसान बनाने की दिशा में राज्य सरकार का निर्णायक कदम: धान विक्रय प्रक्रिया हुई सरल, अब दिन-रात 24 घंटे कभी भी मिलेगा तूहर टोकन | कोपरा जलाशय को रामसर साइट का दर्जा — छत्तीसगढ़ का पहला रामसर साइट, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पहल पर बिलासपुर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि | गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री का लालपुर थाना व सेतगंगा संभावित कार्यक्रम | आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाना का मौका मिलता है – जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह | लोरमी चिल्फी में सटोरिया को बोड़तरा नहर के पास से सट्टा पट्टी खेलाते किया गया गिरफ्तार |

RECENT POSTS

पार्षद और ऑटो पार्ट्स व्यापारी के बाड़े में लगी भीषण आग 3 बाइक और 50 टायर जलकर राख

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जिला ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मिली जानकारी के अनुसार 16 मई की तड़के 4 बजे ऑटो पार्ट्स व्यपारी एवं पार्षद के खुले बॉडी में प्रतिदिन के अनुसार रात में दुकान में मरम्मत के लिए 3 बाइक एवं स्कूटी सहित गैरेज से आये नए 50 नग टायर सहित अन्य मोटरसाइकिल के कलपुर्जे को बड़ी में रखकर सोने चले गए। देररात बाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे सभी समान धुंधु करते जलता रहा।


सुबह पड़ोसी ने बताया कि उसके बाड़ी में भीषड आग लगी जिसमे बगल के खम्भे घरेलु कनेक्शन चपेट में आकर जल गया। ऑटो पार्ट्स सामग्री जलने से धुंआ दूर से दिख रहा था,जिसमे पड़ोसीयो की मदद से बड़ी मसक्कत के बाद आग में पाया गया। पड़ोसियों की सजगता से आग फैलने से तत्काल मदद मिलने से आस पड़ोस की आग फैलने से रोका गया एवं बड़े हादसा टल गया।
गौरतलब है,की नगर पालिका का अग्निशमन बिगड़ा पड़ा है,नए वाहन के लिए प्रपोजल भेजा गया,जो जल्द मिलने की उम्मीद जता रहे है।

पार्षद सोहन डड़सेना वार्ड 15

पार्षद सोहन डड़सेना ने बताया कि आग से उनके दुकान में मरम्मत के लिए आये तीन बाईक एक स्कूटी जल गए 50 नग नए टायर सहित अन्य मोटर सायकिल के कलपुर्जे जलकर राख हो गया। इससे उनको बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। जिसकी थाने में सूचना दिए है।

विगत साल भर से लोरमी नगरपालिका में अग्निशमन उपलब्ध नही है मुंगेली से अग्निशमन मंगाना पड़ता है कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए नगरपालिका को ध्यान देना चाहिये।।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS