अपहृत नाबालिक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग नही, वही एक नाबलिक बच्ची का दुष्कर्म सामने आया

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी में बढ़ रहा है अपराधिक गतिविधियाॅ

कांग्रेसियों ने कहा छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चरमरा गई है

आईजी लोरमी पहुॅचकर पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिये।

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी में सात वर्षीय मासुम का सोते हुए रात में किसी ने अपहरण करके ले गया है जिसका सुराग अब तक कुछ नहीं मिला है वही एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लोरमी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियाॅ बढ़ती जा रही है।

आपको बता दे कि लोरमी क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी में 11 एवं 12 अप्रैल दरमियान रात को बच्ची अपने माॅ के साथ हुयी थी जब माॅ का रात्रि करीब 2 बजे नींद खुला तो देखी की बच्ची नहीं है आसपास देखी नहीं दिखने पर अपने परिजनों को उठाकर आसपास बच्ची को काफी ढुढ बच्ची कही नहीं मिली बच्ची नहीं मिलने पर सुबह बच्ची की माता थाना पहुॅचकर धटना की जानकारी दिये। पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर आसपास छानबीन में जुट गयी है लेकिन आज 6 दिन हो रही है बच्ची का कही सुराग नहीं मिल रहा है। जानकारी लेने पर पर पुलिस पतासाजी करने की बात कह रही है टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्र में पता कर रही है।

वही बुधवार को दोपहर बिलासपुर संभाग के आईजी डाॅ संजीव शुक्ला के द्वारा धटना को लेकर लोरमी पहुॅचकर उच्चस्तरीय बैठक कर पुलिस अधिकारीयों से धटना की जानकारी लेते हुए विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी लेकर और नयी टीम बनाकर जाॅच किये जाने के दिशा निर्देश दिये है।

माता पिता परिजनों को पुलिस से आश है कि बच्ची को जल्द सकुशल ले आये माता पिता का बच्ची को लेकर काफी चिंतित है। वही बच्ची के माता पिता गरीब परिवार से है बच्ची के पिता विकलांग है। वही बच्ची सकुशल मिल जाने के लिए महिला मण्डल के द्वारा हनुमान पाठ का किया जा रहा है और बच्ची जल्द सकुशल मिल जाने के लिए प्रार्थनाये की जा रही है।


एक नाबालिक बच्ची के साथ अनाचार कर छोड़ दिये

वही अभी अपृहत बच्ची को अभी तक पता चला नहीं पाया है कि लोरमी क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत के जंगल मे एक नाबालिग लड़की से अनाचार कर का मामला सामने आया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को पीड़िता की माॅ ने अपराध दर्ज कराया कि उसके नाबालिक बेटी के साथ शाररीक संबंध बनाकर वनक्षेत्र में पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़ दिये थे पीड़िता बेहोशी की हालत में घर आकर अपने परिजनों को आपबीती बात बतायी कि एक युवक फोटो को दुसरे के मोबाईल में वायरल कर रहा था जिससे गुस्सा होकर उस युवक से बात करने के लिए खुड़िया जा रही थी तो बाबाड़ोगरी रोड़ में दो लड़के मोटर सायकल में मिले अन लड़को से बात करने पर उसे खुड़िया छोड़ दिये रात्रि में आरोपी के रिश्तेदार के यहाॅ रूकी थी रात्रि में फोन लागाकर युवक को फोटो मोबाईल में क्यों डाला तो बोली सुबह बात करने के लिए फोन किया आरोपी ने पीड़िता को बाहर ले गया और जंगल ले जाकर पीड़िता के साथ मना करने पर भी जबरदस्ती शाररीक संबंध बनाकर छोड़कर चला गया। धटना की रिपोर्ट पर खुड़िया चैकी प्रभारी के द्वारा अपराध दर्ज करते हुए धारा 65 (1) बीएनएस, 4, पास्को एक्त के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।


लोरमी में बढ़ रही है अपराधिक घटनाये

गौरतलब है कि लोरमी क्षेत्र में लगभग कुछ माह से लगातार अपराधिक धटनाये बढ़ती जा रही है लोरमी में अवैध शराब जोर शोर से चल रहा है इतना ही नहीं नगर में सट्टा का कारोबार पनपने लगा है अभी आईपीएल में नये नये युवा गिरफत में आ रहे जिसके चलते सुत्रो से मिली खबर अनुसार घर के मोटरसायकल या फिर अन्य सामान गिरवी रख आईपीएल में पैसा लगा रहे है। लोरमी में चोरी की धटना भी बढ़ गयी है लगातार चोरी की धटना सामने आयी है काफी समय से चाकुबाजी की धटना सामने आते रहती है छोटे-छोटे बच्चे बोनफिक्स नशा के गिरफत में धटना को अंजाम दे रहे है वही अब नाबालिक बच्चियों के साथ अनाचार के मामले सामने आने लगे है। जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो आने वाले समय में लोरमी का महौल काफी खराब हो जायेगा।


क्या कहना है

कोसाबाड़ी में एक मासुम बच्ची के खो गयी है मैं लगातार बच्ची के परिजनों से संपर्क में है पुलिस से लगातार बच्ची के तालाश के बारे में जानकारी लिया जा रहा है। जल्द ही मामले का पताक्षेप हो बच्ची का पता चलेगा।

अरूण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़


प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, यदि प्रदेश के डिप्टी सीएम का विधानसभा क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री का क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो पूरे राज्य की सुरक्षा की क्या गारंटी दी जा सकती है?” उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक स्थिति बताया।

घनश्याम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लोरमी


कोसाबाड़ी की धटना को लेकर पुछताछ चल रहा है आईजी सर कुछ बिन्दु पर दिशा निर्देश दिये है जिस पर हम आगे बढ़ कर जाॅच कर रहे है।

भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक मुॅगेली


कोसाबाड़ी में अपहृत बच्ची का टीम बनाकर लगातार बच्ची की तलाश किया जा रहा है अलग अलग क्षेत्र में टीम काम कर रही है।

माधुरी धिरही एसडीओपी लोरमी


वही कोसाबाड़ी में बच्ची के अपहृत के बारे में जानकारी के लिए लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के मोबाईल नंबर 6261502021 से संपर्क की कोशिश किया गया उनके द्वारा लगातार फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!