RECENT POSTS

लोरमी में हुआ छत्तीसगढ़ शिवसेना (शिंदे) का कार्यकारणी गठन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – छत्तीसगढ़ शिवसेना ( शिंदे ) के प्रदेश प्रमुख मान. धनंजय सिंग परिहार के निर्देशानुसार और प्रदेश सचिव मान. सुनील झा, जिलाध्यक्ष सनत पटेल जी के नेतृत्व मे लोरमी विश्राम गृह में सैकड़ों लोगों ने शिवसेना ( शिंदे ) में सदस्यता लिया जिसमें रामलला श्रीवास को विधानसभा प्रभारी,दीपक श्रीवास को ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष  यादव विधान सभा उपाध्यक्ष आकाश कुलमित्र, सचिव नागेश कुलमित्र, मीडिया प्रभारी अमन कुलमित्र, ब्लॉक सचिव ललित मरावी सह सचिव नर्मदा यादव, सत्यप्रताप राजपूत मीडिया प्रभारी मोहन साहू एवं नरेंद्र दिवाकर को जिम्मेदारी दी गई। 

रामलला श्रीवास एवं दीपक श्रीवास ने बताया कि शिवसेना (शिंदे) के हिंदुत्व विचार धारा से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ शिवसेना ( शिंदे ) में शामिल हुए। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए हिंदुत्व प्रेमी एवं युवा कार्यकर्ता युवराज राजपूत, विनोद राजपूत, मधुसूदन श्रीवास, बसंत राजपूत, हरीश राजपूत, राजकुमार साहू हरिशंकर राजपूत, निखिल, नितिन, दीपक, डालचंद, राम लखन , विशाल, अजय माधव मनीष अनिल सलीम नागेश राहुल नीरज नर्मदानंद सालिक आशीष मोहन सुनील दिनेश ललित संदीप भोज यादव विक्रम एवं अन्य शिव सैनिक उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS