मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – 25 नवम्बर सोमवार को लोरमी विधायक व छ.ग. शासन के उपमुख्यमंत्री अरूण साव अपना जन्मदिन लोरमी वनांचल के गाॅव जाकड़बांधा में बैगा आदिवसीयों के बीच अपना जन्मदिन मनायेगे वही लोरमी विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के द्वारा जन्मदिवस मनाया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरूण साव अपने लोरमी विधानसभा क्षेत्र में जन्मदिवस मनायेगे जहाॅ वे बिलासपुर निवास से निकलकर प्रातः माॅ माहामया देवी रतनपुर का दर्शन अर्शीवाद लेकर लोरमी विधानसभा सुबह 11ः30 बजे पहुॅचकर ग्राम झझपुरी, ड़ोगरीया, उरईकछार, धानाधाट, कंसरी, दरवाजा, कारीड़ोगरी, खुड़िया, ग्राम जमुनाही में 12ः45 पर महिला समुह पैकेजिंग युनिट का उद्धाटन करेगे ग्राम जाकड़बांधा पहॅूचकर वनांचल के बैगा आदिवासीयों के बीच अपना जन्मदिवस मनायेगे वही उपमुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम जाकड़बांधा में मोना सेन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा जिसके पश्चात् दोपहर 3ः45 पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव लोरमी नगर पालिका के मंगलम भवन पहुॅचेगे जहाॅ वे महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम शामिल होकर नवदंपत्तियों को आर्शीवाद देगे। जिसके बाद 4 बजे नगर भ्रमण कर विभिन्न संगठन भाजपा पदाधिकारी, राजनितिक, व्यापारी संगठन नगरवासियो के द्वारा विभिन्न स्थानो पर जन्मदिवस मनाया जायेगा जिसमें शामिल होगे, शाम 5 बजे नगरपालिका के भुमिपुजन कार्यक्रम मानस मंच उन्नयन कार्य लागत 171.36 लाख, रानीगांव तालाब सौंदर्यकरण लागत 166.95, रानीगांव मुक्तिधाम सौंदर्यकरण 124.73 लाख, आफिस प्रथम तल एवं पार्किग 116.49 लाख, तुलसाधाट में सीसीरोड़ एवं नाली निर्माण कार्य लागत 80.76 लाख, नगर प्रवेश द्वार बिलासपुर रोड़ 52.56 लाख, नगर प्रवेश द्वारा मॅुगेली रोड़ 36.85 लाख, नगर प्रवेश द्वार पडरिया रोड़ 52.64 लाख, कर्मा माता चैक वार्ड क्रमांक 11 निर्माण कार्य लागत 19.63 लाख, अंबेडकर चैक वार्ड 15 निर्माण कार्य लागत 27.62 लाख, अटल परिसर एवं मूर्ति स्थापना लागत 30 लाख, अधोसंरचना मद अंतर्गत सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 52.04 लाख, 15 वित्त आयोग मद के अंतर्गत सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 13.96 लाख, वार्ड क्रमांक 10 में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य लागत 19.32 एवं वार्ड क्रमांक 8 रानीगांव में पुलिया निर्माण कार्य लागत 19.32 लाख के कार्यो का भुमिपुजन शामिल होगे, डिप्टी सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर नगरपालिका के मंचीय कार्यक्रम में सारंग सुर संगम आर्केस्टा के द्वारा प्रस्तुति किया जयेगा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 स्टेट बैंक के पास वाटर कुलर वितरण किया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् शाम 6 बजे मुॅगेली के लिए प्रस्थान करेगे। उक्त कार्यक्रम के जानकारी विनय साहू एवं विक्रम सिंह के द्वारा दी गयी है।