भगवान सहस्त्रबाहू जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित कलार समाज ने मनायी भगवान सहस्त्रबाहू जयंती, सामाजिक एकजुटता पर दिया जोर
दीपावली मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और मातृशक्तियों का किया गया सम्मान
लोरमी- नगर के कबीर भवन में डड़सेना कलार समाज शक्ति केंद्र लोरमी के तत्वाधान में भगवान सहस्त्रबाहू जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों ने श्री सहस्त्रबाहू के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सोनम एवं साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, सारिवा ड़डसेना ने भगवान सहस्त्रबाहू के जीवनी के बारे में बताया। इसके बाद शक्ति केंद्र लोरमी की ओर से उपस्थित वरिष्ठ जनों एवं आमंत्रित सामाजिक बंधुओ को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया साथ ही महिला शक्ति का उत्साह वर्धन करते हुये महिलाओ का भी सम्मान किया गया साथ ही समाज के विकास के लिये महिलाओ की भागीदारी हेतु अपील की गयी। उद्बोधन की कड़ी में लोरमी के वरिष्ठ सामाजिक नेता रामलाल जायसवाल ने उपस्थित जनों को आशीर्वचन दिया।
कबीरधाम जिलाध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि लोरमी विधानसभा में भले ही चार अलग अलग जोन बनाया गया है लेकिन सभी जोन को मिलकर एक होकर समाजहीत में कार्य करना है उन्होने आगामी 25 दिसंबर को कवर्धा में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन का न्यौता भी दिया। और बताया कि समाज की ओर से पत्रिका प्रकाशित करने की तैयारी है विवाह योग्य युवक युवती पत्रिका में अपना बायोडाटा प्रकाशित करा सकते है। डडसेना कलार समाज के नव नियुक्त परिक्षेत्र अध्यक्ष टीकाराम जायसवाल ने समाज के विकास के लिये सभी को सहयोग करने के लिये अपील की। डाॅ नाथूबाबू जायसवाल ने युवाओ के द्वारा समाज के लिये किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुये मार्गदर्शन दिया। समारोह को अनिल जायसवाल, प्यारेलाल जायसवाल, छत्रपाल जायसवाल, शीतला जायसवाल, गजेंद्र जायसवाल, आदि ने भी संबोधित किया। संचालन शरद डड़सेना ने तथा आभार अरूण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर शिवसहाय जायसवाल, बुधराम डड़सेना,पुन्नीलाल जायसवाल, सुंदर लाल जायसवाल, प्रेमलाल जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, रामकुमार जायसवाल, जोधन जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, गिरधारीलाल डड़सेना, मनोज जायसवाल, यशवंत जायसवाल, संतोष जायसवाल, सतेश्वर जायसवाल, चंद्रकांत जायसवाल, मुकेश जायसवाल, घनश्याम डड़सेना, अजय जायसवाल, ममता जायसवाल, कूलभूषण जायसवाल, सोहन डड़सेना, अशोक जायसवाल, सुरेश जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, निक्कू जायसवाल, कृष्णकुमार जायसवाल, रिंकू जायसवाल, अन्नू जायसवाल,मनीष डड़सेना, बिहारी जायसवाल, गौरीशंकर, दिनेश जायसवाल, अन्नू, नकछेद, संदीप जायसवाल, गिरीश जायसवाल, सागर जायसवाल, मनीष, विकास जायसवाल दीपेश डड़सेना, दिलीप जायसवाल, राम स्वरूप आदि उपस्थित रहे।
नीलीमा डड़सेना बनी महिला प्रमुख