श्री सिद्ध बाबा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा पर्व। श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना मे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से शरद पूर्णिमा मनाया गया। पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर लोगों के लिए श्रद्धा आस्था एवं भक्ति केंद्र रहा है । यह स्थान बड़े बड़े महापुरुषों का तपोस्थली रहा है । सिद्ध बाबा महाराज स्वयंभू के रूप में विराजमान है,इस अंचल के लोगों का मानना है की श्री सिद्ध बाबा इस क्षेत्र का रक्षक के रूप कवच बन कर विराजित है श्री पुज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा स्थापित ये शरद पूर्णिमा पर्व विगत 71 वर्षो चली आ रही है,इसी परंपरा के अनुरूप प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी की सानिध्य में मनाया जाता है । इस उत्सव के मध्यरात्रि में दमा श्वास के रोगियों के लिए दवाई युक्त खीर प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है ,इस प्रसाद को पाने के लिए पूरे भारत से हजरो लाखों की संख्या में लोग यहाँ कतार लगे रहे, इस एकदिवसीय रात्रिकालीन मेले में लोगों की अपार भीड़ देखी गई । श्री सिद्ध बाबा आश्रम में संगीत का भी आयोजन किया गया ,जिसमें बहुत दूर दूर से संगीत के साधकों के द्वारा संगीत कला की प्रस्तुति किया गया, जिसमें शास्त्री संगीत एवं भजन यहाँ की प्रमुख विशेषताएं है। इस उत्सव का आनंद लेने के लिए,छत्तीसगढ़ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव श्री सिद्ध बाबा जी का दर्शन कर पूज्य स्वामी जी से आशीर्वाद लिए। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जो की पूर्व से ही सिद्ध बाबा आश्रम के सदस्य रहे हैं इस कार्यक्रम का आयोजन श्री सिद्ध बाबा प्रबंध समिति एवं सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रमुख रूप से सहयोग पुलिस प्रशासन, रेलवे विभाग,विद्युत विभाग,जल विभाग,एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा वनांचल के ग्रामीणों को साल व कम्बल वितरण करवाया गया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने वितरण किये
|
मेडिकल टीम द्वारा औरापानी में कंबल वितरण किया गया
|
सात भाजपा मंडल अध्यक्ष की सूची जारी, लोरमी ब्लाक मण्डलों की सूची आना बाकी
|
जिला भाजपा ने की मुंगेली जिले में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति..
|
मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्यवाही थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत मुकबाधिर महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया
|
सुशासन दिवस पर नगर पालिका मुंगेली में स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
|