लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन की पहल से प्रदेश को 8 हजार 7 सौ करोड़ की नई रेल सौगात

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने डोंगरगढ़ – कटघोरा रेल लाइन को जल्दी पूरा करने के लिए पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था जिसके जवाब में रेल मंत्री ने जल्द निर्माण पूरा करने के लिए जांच कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

➡️खरसिया – नया रायपुर – परमलकसा के बीच बनेगी 5वीं – 6वीं रेलवे लाइन*

रेल मंत्री ने तोखन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

बिलासपुर – केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रयासों से छत्तीसगढ़ को नई रेल सौगात मिली है। प्रदेश के लिए 8 हजार 7 सौ करोड़ की बड़ी लागत से खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने कहा कि आज का दिन हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और संभावनाओं से भरा है। यह सिर्फ पटरियों का विस्तार नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम है। छत्तीसगढ़ में विकास और कनेक्टिविटी को रफ्तार देने वाला यह महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाकर रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे ज़िलों को सीधे लाभ पहुँचाएगा।

केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूर खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल प्रोजेक्ट पर 8741 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इससे पूरा छत्तीसगढ़ एक छोर से दूसरे छोर तक जुडे़गा।

तोखन ने कहा कि खरसिया- परमलकसा 5वीं- 6वीं रेल लाइन छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क की नई धमनी की तरह है। यह ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक रेल नेटवर्क की सुविधा प्रदान करेगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी राज्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मंजूर किए गए इस परियोजना के लिए खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ के निवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

तोखन की मांग पर डोंगरगढ़ – कटघोरा रेल लाइन को जल्दी पूरा करने के आदेश

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने डोंगरगढ़ – कटघोरा रेल लाइन को जल्दी पूरा करने के लिए पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था जिसके जवाब में रेल मंत्री ने जल्द निर्माण पूरा करने के लिए जांच कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्री ने इस बाबत तोखन को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करने के लिए आभार जताया है।

योजना के तहत 21 स्टेशन बनेंगे

इस परियोजना के तहत 21 स्टेशन बनेंगे, 48 बड़े ब्रिज और साथ ही 349 माइनर ब्रिज, 14 फ्लाईओवर और 184 अंडर पास का निर्माण होगा । स्थानीय स्तर पर निवासियों को दिक्कत ना हो इसके लिए 5 रेल फ्लाईओवर भी निर्मित किए जाएंगे ।

25 सौ करोड़ की बचत होगी, 615 किमी पटरियां बिछेंगी

प्रोजेक्ट में 278 किलोमीटर रूट में 615 किलोमीटर लंबी पटरियां बिछाई जाएंगी। इस रूट के निर्माण के बाद 8 से ज्यादा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा । इस रेल नेटवर्क के निर्माण से करीब 22 करोड़ लीटर डीजल बचेगा और रेलवे को लगभग 2500 करोड़ रुपये के डीजल की बचत होगी ।

बायपास पद्धति अपना रही रेलवे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए रेलवे अब बायपास पद्धति को अपना रही है । इसके तहत मालगाड़ी को शहर के बाहर से निकालने पर जोर दिया जा रहा है । वहीं यात्री गाड़ियों को शहर के अंदर एंट्री दी जाएगी । इस रेल लाइन के निर्माण के दौरान भी इस पर फोकस रहेगा । साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत कोसा सिल्क के उत्पादन वाले इलाके भी रेल लाइन के जरिए जुड़ेंगे । इसके चलते 2 करोड़ मानव दिवस रोजगार उत्पन्न होगा।

छत्तीसगढ़ का रेल बजट 22 गुना बढ़ाया गया

छत्तीसगढ़ का रेलवे बजट अब 22 गुना बढ़कर लगभग 6900 करोड़ से ज्यादा हो गया है । साथ ही 2014 के बाद छत्तीसगढ़ में रेलवे के काम में अभूतपूर्व तेजी आई है । इसके तहत 1,125 किमी नए ट्रैक बने हैं, जोकि दुबई के पूरे रेलवे नेटवर्क से ज्यादा है । छत्तीसगढ़ में रेलवे का कुल निवेश 47 हजार करोड़ से अधिक है । इसके तहत 32 स्टेशनों का पुनर्निर्माण हो रहा है, और इन्हें पूरी तरह नया बनाया जा रहा है। इनमें से कई स्टेशनों के विकास का कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS