RECENT POSTS

कोसाबाड़ी में लापता बच्ची के परिवार से सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली की टीम ने की मुलाकात

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – कोसाबाड़ी लोरमी में लापता बच्ची के परिवार से सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली की टीम ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उनकी चुनौतियों को समझा। परिवार ने अपनी व्यथा सुनाई और मदद की गुहार लगाई।

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा हमारी संस्था समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करती है। हम इस परिवार की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हमारी प्राथमिकता बच्ची को ढूंढना और परिवार को न्याय दिलाना है।

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के सचिव श्रीमती कल्पना मिश्रा ने कहा हमारी टीम ने परिवार से मुलाकात की है और उनकी समस्याओं को समझा है। हम परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे।

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली की उपाध्यक्ष श्रीमती आराधना तिवारी ने कहा हमारी टीम परिवार की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम हर संभव प्रयास करेंगे ताकि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके और परिवार को न्याय मिल सके।

सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली की टीम परिवार की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। टीम ने परिवार को आश्वस्त किया है कि वे उनकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव कल्पना मिश्रा, सहसचिव रश्मि तिवारी, मंजुला शर्मा, निधि पौराणिक समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS