मुंगेली – मामला लोरमी थाना के ग्राम बुधवारा की घटना है जहां ऊंचे पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकती मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर विवेचना जुटी।
गौरतलब है कि लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम बुधवारा में खेत मे देखने गए किसानों के द्वारा देखा गया कि ऊंचे पेड़ में एक व्यक्ति की लाश लटकती देखी जिसकी सूचना ग्रामीणों को द्वारा निर्मित थाना में सूचित किया गया घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस विभाग के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर मुक्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ किया गया साथ ही पेड़ में लटकती लाश का मौके पर पंचनामा कर नीचे उतारा गया। शव को लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरच्यूरी में रखा गया जहां कल मृतक के शव को पीएम कराया जायेगा।