सुजीत ने नगर के विभिन्न वार्डो में किया सघन जनसम्पर्क
विकास के नाम पर मांगा समर्थन

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक
लोरमी-नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 16,17,13 एवं 4 नम्बर में नुक्कड़ सभा कर घरों में पहुँचकर आर्शीवाद मांगा।
सुजीत ने कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन सरकार बनाना है,नगर एवं क्षेत्र में अरुण साव के नेतृत्व में चौतरफा विकास कार्य करना है।

उन्होंने पार्टी सामान्य कार्यकर्ता को नगर का सेवा करने का अवसर प्रदान किया है,आपके आर्शीवाद ही मेरी ताकत है,नगर में एक सेवक बनकर कार्य को आगे बढ़ाने कृतसंकल्पित हूं।

उन्हों ने नगर के वार्ड 16,17,13 एवं 4 नम्बर में नुक्कड़ सभा कर घर-घर में पहुँचकर आर्शीवाद मांगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अंजना देवी दास, धनीराम साहू,गुरमीत सलुजा,राकेश दुबे, विनय साहू, अशोक साहू, महाजन जायसवाल, दिनेश साहू , धर्मेंद्र गिरी, तामेश्वर साहू, निरंजन अग्रवाल,गणेश शर्मा, रवि शर्मा, नितेश अग्रवाल, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री,रिक्की सलुजा, शिवशंकर यादव, घनश्याम यादव, पूर्णिमा यादव, सुनील अहिरवार, आलोक शिवहरे, रंजीता भास्कर, पीयूष साहू, लक्ष्मी गुप्ता, पवन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- डिप्टी सीएम अरुण साव ने 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान किये - November 10, 2025
- श्री राम कथा के विराम दिवस पर चिन्मयानंद बापू ने कहा कि भक्ति वही कर सकता है जो अपने देह अभिमान से ऊपर उठ जाता है - November 10, 2025
- जिला मिनी 13 वर्ष आयु रैंकिंग शतरंज़ प्रतियोगिता में संजीवनी विजेता , आषुतोष उपविजेता बने… - November 10, 2025



