लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

10 से अधिक गायो पर कुल्हाड़ी से हमला, 3 गायो की मौत किसी के पेट पर वार तो किसी के पैर में गंभीर चोंट

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

➡️क्रूरता की हद पार गए गौमाता पर किया कुल्हाड़ी से वार

✒️ ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – जहां एक ओर हम गाय को गौमाता मानकर पूजते है वही दूसरे ओर कुछ अज्ञात असमाजिक लोगो के द्वारा गौमाता पर क्रूरता पूर्वक कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें 3 गाय की मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम झझपुरीकलाॅ में अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा 10 से अधिक गायो पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया है जिसमें 3 गायो की मौत हो गई है वही बाकी गाय अधमरे हालत में पड़े हुऐ है, हमलावार ने इतनी निर्दयता के साथ हमला किया गया है कि किसी के पेट पर गंभीर चोंट है तो किसी के पैर ही कट गया है। हमले से गांव में तनातनी का माहौल है, आक्रोशित गाय मालिको ने आरोपी के विरूध्द कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुऐ, आरोपियो की पतासाजी करने की मांग किऐ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार झझपुरी निवासी राजाराम साहू ने शिकायत करते हुऐ बताया कि उनकी गाय चरने के लिए खेत की तरफ गऐ हुऐ थे दो दिन तक नही आऐ मैने ढ़ूढ़ने के लिए गया तो मेरी गाय अर्धमृत अवस्था में पड़ा हुआ था, उनके साथ बछड़ा भी अलाप रहा था, कुल्हाड़ी की हमले से पेट पर घाव बन गया था। जिसका समुचित इलाज कराया गया। इधर गांव के अन्य किसानो के गायो पर भी हमला हुआ है जिनकी मौत हो गई है, सब पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया गया है, पेट पर लंबा चैड़ा कटने के निशान है, और पैर पर भी हमला किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणो ने अज्ञात आरोपी के खिलाड़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

इनका कहना है

मै विगत 15 साल से तक गांव में सरपंच रहा, इस दौरान इस प्रकार की घटना कभी भी नही हुआ था, यह पहला मामला है जो इस प्रकार की घटना हुआ है, भीषण गर्मी 46 डिग्री में इस प्रकार के गायो को तड़पा तड़पाकर मारना गंभीर अपराध के श्रेणी में आता है। आरोपियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे, मेरे द्वारा थाना एवं संबधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया हू।

श्यामकिशोर वैष्णव, पूर्व सरपंच, झझपुरीकलाॅ

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!