मोक्ष का द्वार है काशी इसलिए जीवन में एक बार काशी का दर्शन जरूरी…. पंडित प्रदीप मिश्रा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मोक्ष का द्वार है काशी इसलिए जीवन में एक बार काशी का दर्शन जरूरी…. पंडित प्रदीप मिश्रा

भगवान शंकर इतने भोले की अपना सब कुछ त्याग दिया…. आचार्य मिश्रा

शिव महापुराण में 30 लाख भक्तों ने लिया भंडारे का प्रसाद…. आयोजन समिति

2024 में भक्तों का दुख शिव हरे, 2025 सभी के लिए सुखमय हो…. प्रदीप मिश्रा

रायपुर :-सेजबहार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा अंतिम दिवस भक्ति की भीड़ ढाई लाख से भी अधिक रही। अंतिम दिवस सुबह 8 बजे अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा की शुरुआत हुई जो 11 बजे तक चली इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि एक लोटा जल में श्रद्धा और भाव का होना जरूरी है जहां श्रद्धा और भाव नहीं वहां पर हम कितना भी भोलेनाथ की सेवा कर ले उसका फल हमें नहीं मिलेगा लेकिन जहां पर हमारी श्रद्धा हमारा भाव और हमारा विश्वास है वैसे जगह पर भक्तों को एक लोटा जल से ही उसका फल मिल जाएगा।

“”मोक्ष का द्वार है काशी इसलिए एक बार जरूर करें काशी विश्वनाथ का दर्शन””

अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए आगे बताया कि काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों को क्यों जाना चाहिए उन्होंने बताया कि एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से हिमालय पर्वत की जगह कहीं और बसने का स्थान चुनने को कहा तो शिवजी को सारे संसार में राजा दिवोदास की वाराणसी नगरी बहुत पसंद आयी. तब राजा दिवोदास ने ब्रह्मा जी का तप किया और महादेव को वहां बसने नहीं दिया. ब्रह्मा जी के कहने पर शिव जी मंदराचल पर्वत पर चले गए. वे चले तो गए लेकिन काशी नगरी के लिए अपना मोह नहीं त्याग सके. तब भगवान विष्णु ने राजा को तपोवन में जाने का आदेश दिया. उसके बाद वाराणसी महादेव का स्थायी निवास हो गया. महाराज श्री ने आगे कहा कि काशी विश्वनाथ का प्राचीन नाम अविमुक्तेश्वर है और काशी हज़ारों साल से अविमुक्तेश्वर महादेव का घर है।

“”भगवान शंकर ने अपना सब कुछ त्याग कर मृत्यु लोक स्वीकार किया “”

आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए आगे बताया कि सभी देवी देवताओं का अपना अलग-अलग लोक है ब्रह्मा जी ब्रह्मलोक में रहते हैं विष्णु जी विष्णु लोक में रहते हैं इंद्र जी इंद्रलोक में रहते हैं पर भोलेनाथ जिस लोक में रहने के लिए अपना महल बनाए थे उसे रावण ने भगवान शंकर से मांग लिया था और भगवान शंकर ने हंसते हुए अपने घर को रावण को दान कर दिया था। इसलिए भगवान शंकर ने मृत्यु लोक को चुना की मृत्यु लोक में भक्तों के कष्ट, भक्तों के दुख, भक्तों के तकलीफ देखने और उसे दूर करने के लिए मृत्यु लोक में रहना स्वीकारा। इसलिए आज भगवान भोलेनाथ के ऊपर एक लोटा जल चढ़ाएं अक्षत चढ़ाए बिल्व पत्र चढ़ाए और यह चढ़ाकर भक्त जो भी श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ से मांगते हैं निश्चित ही भक्तों की झोली भगवान भर देते हैं।

“” 2024 के साथ भक्तों की तकलीफ दूर हो, 2025 भक्तों का सुखमय हो””आचार्य श्री ने आयोजक परिवार के प्रमुख श्री कमल देवांगन और देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन को श्री शिव महापुराण के भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहां की 2024 के अंतिम समय मे रायपुर छत्तीसगढ़ वासियों को श्री शिव महापुराण कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 2024 में भक्तों के जीवन में जो भी तकलीफ हो वह भगवान भोलेनाथ दूर करें साथी उनके जीवन की समस्याएं भी 2024 में छूट जाए वही आने वाला 2025 भक्तों के जीवन के लिए सुखमय हो। मां से भक्त भगवान भोलेनाथ से जो चाहे वह भगवान भोलेनाथ उन्हें प्रदान करें 2025 में भक्तों के दुखों का नाश हो ऐसी कामना व्यास पीठ से आचार्य श्री ने भक्तों के लिए की।।

“”30 लाख भक्तों ने लिया भंडारे में भोजन प्रसादी””

श्री शिव महापुराण कथा के दौरान आयोजक समिति के द्वारा कथा में आए हुए भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते थे कथा के पहले से ही भंडारे की व्यवस्था शुरू हो गई थी और कथा के अंतिम दिवस तक भंडारे का आयोजन आयोजक समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हर दिन लाखों लोगों का भोजन भंडारे में हुआ है इसके हिसाब से शिव महापुराण कथा के दौरान लगभग 30 लाख भक्तों ने भंडारे में भोजन प्रसादी लिया है। अंतिम दिवस 3 लाख से अधिक भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

“”कथा विराम के बाद कथा स्थल से दूसरी कथा में बैग लेकर जाते भक्त””

रायपुर में श्री शिव महापुराण की कथा के विराम के बाद लाखों की संख्या में आए हुए भक्त अपने-अपने निवास के लिए निकले। हजारों भक्त ऐसे थे जो कथा शुरू होने से पहले कथा स्थल पर आकर रुके हुए थे ऐसे भक्त रायपुर से निकल कर महाराज श्री की दूसरी कथा जहां पर आयोजित होनी है उस स्थान के लिए रवाना हो गए । भक्तों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कि उनका संकल्प लिया हुआ है कि महाराज जी की कथा जहां-जहां होगी वहां वह जाकर कथा का श्रवण पान करेंगे ऐसे हजारों भक्त हैं जिन्होंने श्री शिव महापुराण की पांच कथा सात कथा 10 कथा का संकल्प लिए हुए हैं। सभी भक्तों ने आयोजक परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इतने दिनो तक उनके लिए बेहतर व्यवस्था बनाई

“आयोजक कमल देवांगन और डॉ ओमप्रकाश देवांगन किया धन्यवाद ज्ञापित…

रायपुर स्थित सेजबहार की पावन धरा पर श्री शिव महापुराण की कथा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजकों ने आयोजन के लिए बनाए हुए 35 विभागों के प्रमुखों को धन्यवाद ज्ञापित किया इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे हुए पुलिस प्रशासन नगर निगम जिला प्रशासन बिजली विभाग के साथ है अन्य जितने भी विभाग तथा जितने भी भक्तों के द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भगवान शिव की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे ऐसी कामना की गई।

आयोजन के दौरान कथा सुनने के लिए प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी, रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी, देवांगन समाज की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन समाज की युवा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण देवांगन आयोजक परिवार के प्रमुख कमल देवांगन, हेमंत देवांगन विनोद देवांगन भीखम लाल देवांगन के साथ प्रदीप साहू , दान सिंह देवांगन हेमलाल देवांगन भावेश देवांगन बिसेन देवांगन, नरेंद्र देवांगन ,परस देवांगन ,गजेंद्र देवांगन ,शरद देवांगन ,रेणु देवांगन ,टकेश देवांगन ,चंद्रकला देवांगन ,डोमेश देवांगन ,रूपेंद्र देवांगन ,अजय देवांगन,चंपा लाल देवांगन ,धनेश देवांगन , रामकुमार देवांगन, प्रीतम देवांगन के साथ भारी संख्या में आए हुए अतिथि और भक्तों की उपस्थिति रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!