लेटेस्ट न्यूज़
लोरमी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 27 जुन को धुमधाम से निकलेगी शिवधाट से, रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं डिप्टी सीएम अरूण साव व काफी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल | 600 ट्रैक्टर रेत अवैध भंडारण जब्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई | पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया था – चन्दूलाल साहू | अंतरजिला बाईक चोर गिरोह चढ़े मुंगेली पुलिस के हत्थे, बाईक चोर गिरोह के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही | प्रयास “अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन” की अनूठी पहल अचानकमार अभयारण्य में ‘हर घर एक फलदार पौधा’ अभियान प्रारंभ | जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस करेगी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव |

मुंगेली जिला मिनी वर्ग शतरंज़ चैम्पियनशिप 20 अप्रैल को

मुंगेली जिला मिनी वर्ग शतरंज़ चैम्पियनशिप 20 अप्रैल को

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

लोरमी – जिला मिनी वर्ग शतरंज़ चैम्पियनशिप का आयोजन 20 अप्रैल 2024 रविवार को विकासखण्ड खेल केंद्र ,पुराना बस स्टैंड के पास , लोरमी में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित है । स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है ।
स्पर्धा के अंतर्गत 7 वर्ष , 9 वर्ष , 11 वर्ष उम्र के बालक – बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी पुरस्कार ,प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । स्पर्धा में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व जन्मप्रमाण पत्र का फोटो कॉपी प्रतिभागियों को लाना अनिवार्य है । स्पर्धा में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों के लिए शुल्क 250 रुपये है। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अप्रैल को शाम 6 बजे तक हैं । विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये प्रवेश शुल्क देकर 18 अप्रैल शाम 6 बजे तक प्रवेश लिया जा सकता हैं । प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 4.30 बजे आयोजित होगा । प्रतियोगिता से चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ी बेमेतरा में आयोजित राज्य मिनी सब जूनियर शतरंज़ चैंपियनशिप में मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को संस्था के सौजन्य से एडवांस ट्रेनिंग देकर राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तैयार किया जाएगा ।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला संघ के
सचिव ओमप्रकाश, सदस्य रामकुमार बघेल , राजेश पाटले , विजेंद्र सिंह गहरवार , अरविंद पांडेय , कामता सिंह कुर्रे , अशोक यादव , अजय बघेल एवम मोहिंदर वर्मा
से संपर्क किया जा सकता है ।